मण्डल कार्यकारिणी की बैठक अग्रसैन धर्मशाला बहल में सम्पन्न
Share

बहल मण्डल की मण्डल कार्यकारिणी की बैठक 28 जुलाई 2021 को आज बहल की अग्रसैन धर्मशाला बहल में सम्पन्न हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता मण्ड़ल अध्यक्ष विजय पुनिया जी ने की।
वरिष्ट बीजेपी नेता विजय शेखावत जी,मण्डल प्रभारी नरेश जी ,महिला प्रधान ओमपति जी व बहल मण्ड़ल अध्यक्ष विजय पुनिया व सुशील केडिया जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकारिणी बैठक की शुरुवात की।
मंच संचालन कर्मबीर चहड़िया जी ने की औऱ लगभग सभी पदाधिकारियों ने पार्टी की नीतियों पर चर्चा की ।
BDC चैयरमैन साधुराम जी व पूर्व मार्किट कमेटी के चैयरमैन सुशील केड़िया जी,सतबीर चहड़ जी,सतबीर भालोठिया जी ने पार्टी के कार्य और नीतियां विस्तार से बताई।
मण्डल प्रभारी नरेश कुंडल जी ने पार्टी के कार्य विस्तार से बताएं। उन्होंने फसल बीमा ,किसान पेंशन ,किसान को बिजली पर करोड़ो की सब्सिडी,नहरी पानी ,मण्डी व्यवस्था व फैसलों के भाव मे रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल जी और शिर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया
वरिष्ट बीजेपी नेता विजय शेखावत जी ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर विस्तार से चर्चा की औऱ बताया कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अपने विषय मे ना सोचकर समाज व सामाजिक कार्यो के बारे में सोचता हैं।
अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता जहाँ पदों व पॉवर के लिए आपस मे लड़ते झगड़े रहते हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने साथियों के मिलकर निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं और आपसी तालमेल से ही अपने उच्च से उच्च पदाधिकारी तक चुनते हैं।
लोहारू से मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजीव श्योराण जी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासित व पार्टी व समाज को समर्पित बताया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र मंढोली जी ने भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ईमानदार है ,बेदाग है ,मेहनती औऱ उसकी सोच राष्ट्र निर्माण के लिए है
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र मंढोली जी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को ईमानदार,बेदाग औऱ मेहनती बताया व बताया कि उसकी राष्ट्र निर्माण के लिए है।
आईटी प्रमुख रितेश बहल, युवा मण्डल अध्यक्ष सुमेर झाझड़िया,विकास गोकलपुरा ,सुनील सांगवान ,अजय ,सतबीर, वीरेंद्र लाम्बा,उमेद कासनी, जयचंद कासनी ,रमेश सरपंच पाजु ,विजय फौगाट ,महिला प्रधान ओमपति व अन्य सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।