प्रधानमंत्री जी सनातन धर्म की सेवा में समर्पित रहते हुए देश के विकास के लिए कटिबद्ध हैं: जगत प्रकाश नड्डा » भाजपा की बात
Share
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को हरिद्वार (उत्तराखंड) में पूज्य साधु-संतों का सम्मान किया, उनकी चरण वंदना की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञात हो कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर हैं। अपने उत्तराखंड प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन उन्होंने हरिद्वार में पूज्य साधु-संतों का सान्निध्य प्राप्त किया। इससे पहले उन्होंने प्रदेश के जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और हरिद्वार में वार्ड-तीन, दुर्गा नगर के बूथ 12 के अध्यक्ष श्री पमोद पाल के घर भी पहुंचे। उन्होंने ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी भी उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्रीरामचरितमानस में लिखा है कि – मुद मंगलमय संत समाजू। जो जग जंगम तीरथराजू।। अर्थात् संतों का समागम सर्वथा आनंदमय और कल्याणमय है, जो जगत् में चलता-फिरता तीर्थराज (प्रयाग) है। पवित्र श्रावण मास में उन्हें पूज्य संतों का आशीर्वाद मिल रहा है, इसके लिए वे अपने-आप को सौभाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी पूज्य संतों के चरणों की वंदना करते हुए उनके स्नेहिल आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ। आपके आशीर्वाद से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सनातन धर्म की सेवा में समर्पित रहते हुए देश के विकास के लिए कटिबद्ध हो कर काम कर रहे हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज पूज्य संतों ने मुख्य तौर पर दो विषयों पर चर्चा की जिसका समाधान हमारे मुख्यमंत्री जी ने कर दिया है। मैं आप सब संतों को नमन करते हुए विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी सरकार हर समस्या के समाधान के लिए कृतसंकल्पित है। आपका आशीर्वाद सदैव हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिलता रहा है जिसके बल पर वे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उनके विकासवाद के सिद्धांत का आधार है – सबके साथ न्याय लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं। यह उनकी हर नीति में परिलक्षित होता है।
श्री नड्डा ने कहा कि लंबे समय से देश में धारा 370 को लेकर बहस चल रही थी। इस धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर भारत की मुख्यधारा से दूर था, विकास से दूर था। कांग्रेस की सरकारों ने इसके समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाये। यह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति थी कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 धाराशायी हुआ और वहां विकास के सूरज का उदय हुआ। 06 अगस्त 2019 को भारत का सही मायने में संपूर्ण एकीकरण हुआ और देश के सभी कानून जम्मू-कश्मीर में लागू हुए।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर बने, यह हम सबका सपना था लेकिन किसी भी सरकार के पास इसके लिए इच्छाशक्ति नहीं थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी देशवासियों का यह सपना भी पूरा हुआ। माननीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से शिलान्यास होने के बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो चुका है।
अफगानिस्तान के हालात पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज हम सब अफगानिस्तान की विभीषिका को अपनी आँखों के सामने देख रहे हैं कि किस तरह लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से पलायन को मजबूर हैं। आज देश की जनता को यह समझ में आ रहा होगा कि नागरिकता संशोधन कानून की आवश्यकता क्यों थी। आज दुनिया भी इस बात को समझ रही है। जो हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई आदि धार्मिक प्रताड़ना के कारण जान बचाने के लिए शरणार्थी के रूप में भारत आये, उन्होंने यहाँ की नागरिकता देने का प्रावधान नहीं था, हमने इसके लिए प्रावधान बनाए। हम मानवता की सेवा से मुंह मोड़ नहीं सकते।
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई और उन्हें आजादी का अहसास दिलाया। आज अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सभी सुविधाएं गौरवपूर्ण तरीके से मिल रही हैं। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बन गई है। इससे देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है जो दुनिया के कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है। स्वच्छता अभियान, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, कृषि सम्मान निधि आदि योजनाओं से गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं का कल्याण हो रहा है। आम गरीब नागरिकों तक सरकार की सुविधा पहुँच सके, इसकी निर्बाध व्यवस्था की गई है।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का श्री केदारनाथ जी और श्री बदरीनाथ जी के प्रति कितनी गहरी आस्था और श्रद्धा है, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। वहां के विकास की वे स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं और जो भी जरूरी होता है, उसे वे पहले ही पूरा कर देते हैं। चुनावी राजनीति के बीच भी समय निकाल कर वे परमपिता परमेश्वर की अराधना में तल्लीन होकर दुनिया को सनातन धर्म का संदेश देते हैं, यह कोई छोटी बात नहीं है
श्री नड्डा ने कहा कि मैं आज सभी पूज्य संतों से आशीर्वाद माँगता हूँ कि आप मुझे संगठन को और मजबूती देने और मानवता की सेवा के हमारे संकल्प को ताकत दें। मैं आपसे आशीर्वाद माँगता हूँ कि कोई ऐसा प्रदेश न हो जहाँ कमल न खिले और हर प्रदेश में हमें जनता की सेवा का अवसर मिले। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति से देश की राजनीति में बहुत बदलाव हुए हैं। मुझे विश्वास है कि मुझे और भारतीय जनता पार्टी को आप सबका आशीर्वाद मिलता रहेगा। मैं सबकी मंगलकामना करते हुए आपके चरणों में अपना शीश झुकाता हूँ।
Related
(News Source -Except for the headline, this story has not been edited by Bhajpa Ki Baat staff and is published from a hindi.kamalsandesh.org feed.)