LOADING

Type to search

कांग्रेस शासन में हर रक्षा सौदे में घोटाले हुए: जगत प्रकाश नड्डा » भाजपा की बात

Organizational

कांग्रेस शासन में हर रक्षा सौदे में घोटाले हुए: जगत प्रकाश नड्डा » भाजपा की बात

Share

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को रायवाला (उत्तराखंड) में आयोजित पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया और पूर्व सैनिकों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से पूर्व सैनिक शामिल हुए। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ पूर्व सैनिकों के इस सम्मान कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, प्रदेश प्रभारी एवं सांसद श्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद श्री अनिल बलूनी, राज्य सरकार में मंत्री एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण का काम देखने वाले श्री गणेश जोशी के साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं अधिकारी (रिटायर्ड) उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि मैं उत्तराखंड आऊं और अपने सैनिक भाइयों से न मिलूँ, यह हो नहीं सकता। देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले देश के वीर जवानों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य तो है ही लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूँ कि उन्हें जितना भी सम्मान दिया जाय, कम है। मैं एक बात जरूर कहना चाहता हूँ कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वाले हमारे जवान पूरे देश के हैं। पूरा देश आपके त्याग, बलिदान और वीरता का ऋणी है। मैं देवभूमि और वीरभूमि उत्तराखंड की धरती को नमन करता हूँ जहाँ हर घर से देश की रक्षा हेतु जवान निकलते हैं। उन्होंने कहा कि इसी वीरभूमि से हमारे चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ श्री विपिन रावत जी हैं। मैं आज इंडियन आर्मी के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रहे जनरल विपिन चंद्र जोशी जी और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रहे एडमिरल श्री देवेंद्र कुमार जोशी जी को भी याद करता हूँ जिन्होंने सेना में देश का प्रतिनिधित्व किया। उत्तराखंड की धरती से निकले वीर आज बड़ी संख्या में सेना में उच्च पदों पर प्रस्थापित हैं। शूरवीरों की श्रृंखला है उत्तराखंड की वीरभूमि। देश हमेशा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को सम्मान के साथ, आदर के साथ देखता है। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद से देश के आर्म्ड फोर्सेज में एक विशेष विश्वास जगा है। आज देश के जवानों को यह विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। हमारे प्रधानमंत्री जी की हर दीपावली किसी न किसी बॉर्डर पर जवान के साथ बीतती है, यह कोई छोटा संदेश नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित, मजबूत और तेज गति से विकास पथ पर आगे बढ़ने को आतुर है। ये सुरक्षा और मजबूती अगर नेतृत्व ने प्रदान की है, तो भारत की फौज ने भी साथ खड़े होकर जवाब दिया है।  

श्री नड्डा ने कहा कि नेतृत्व के बदलने से क्या फर्क पड़ता है, यह समझने की जरूरत है। 2011-12 में देश का रक्षा बजट लगभग 1,47,000 करोड़ रुपये था जो कि 2020-21 में बढ़ कर लगभग 4,78,000 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें से भी लगभग 1,35,000 करोड़ रुपये नए अस्त्र-शस्त्र के लिए रखे गए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रक्षा क्षेत्र को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए अटल टनल का शिलान्यास किया था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में इस पर कोई काम नहीं हुआ। अटल जी ने कहा था कि यह पत्थर मेरे दिल पर गड़ा पत्थर है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद अटल टनल पर तेज गति से काम हुआ और इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया। सुरक्षा और राष्ट्रीय हित की दृष्टि से यह टनल काफी महत्वपूर्ण है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीमा पर बीआरओ द्वारा लगभग 3300 किमी की 61 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भारत-चीन सीमा पर 3812 किमी की 73 अन्य सड़कों का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। साथ ही 100 किमी की 17 रोड टनल का निर्माण कार्य भी जोरों पर है। मैं भारत की फौज और विशेषकर BRO को बधाई देता हूं कि आप लोगों ने ऑल वेदर रोड बनाकर मोदी जी के सपनें को साकार किया है। लोहित नदी पर भूपेन हजारिका सेतु बन रहा हैलोहित नदी पर भूपेन हजारिका सेतु बन रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासन में हर रक्षा सौदे में घोटाले हुए। हर खरीदारी में घोटाला किया गया। देश की सुरक्षा के लिहाज से किसी भी डिफेन्स डील में कोई फैसला न करना और भ्रष्टाचार करना, यही कांग्रेस सरकार की नीति बन गई थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद सेना के आधुनिकीकरण का काम तेज हुआ। भारतीय वायुसेना में 36 राफेल का बेड़ा शामिल हो रहा है। साथ ही अपाचे, चिनूक, सर्फेस टू एयर मिसाइल और होवित्जर तोपें भी शामिल हो रही हैं। पहले हम बुलेट प्रूफ जैकेट्स के आयात पर निर्भर थे लेकिन आज मेक इन इंडिया के तहत न केवल हम विश्वस्तरीय बुलेट प्रूफ जैकेट्स का निर्माण कर रहे हैं, बल्कि उसका निर्यात भी कर रहे हैं। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ का पद सृजित किया गया, बेहतर को-ऑर्डिनेशन के लिए डिपार्टमेंट ऑफ़ मिलिट्री अफेयर्स का भी गठन किया गया। वन रैंक, वन पेंशन की मांग 1972 से चली आ रही थी लेकिन इसे भी पूरा किया आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने। उत्तराखंड में वन रैंक, वन पेंशन योजना से लगभग एक लाख पूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं। अब तक इस योजना के तहत 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है जिससे सेना के लाखों जवान लाभान्वित हुए हैं। आज से पहले सैनिकों के सम्मान में वॉर मेमोरियल बनाने का किसी ने सोचा नहीं था। ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने दिल्ली में वॉर मेमोरियल का निर्माण कराया। अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र और रक्षक चक्र का निर्माण करने के साथ-साथ हमारी सरकार ने हर युद्ध को पूरी ताकत के साथ लड़ने वाले सेना के वीर जवानों का सम्मान किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी यहाँ सेना के सम्मान में शहीद धाम बनाने का निर्णय लिया है। मैं उन्हें इस पुण्य कार्य के लिए बधाई देता हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कि पहले बॉर्डर पर दुश्मनों का जवाब देने के लिए जवानों के हाथ बंधे होते थे लेकिन आज बॉर्डर पर किसी ने हिमाकत की तो उसे करारा जवाब दिया जाता है। हमारे नेतृत्व की दृढ़ इच्छाशक्ति और जवानों के जोश के आगे चीन को भी पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह है नेतृत्व। पहले सीमा पर दुश्मनों की ओर से अतिक्रमण भी होता था और हम कुछ भी नहीं कर पाते थे लेकिन आज चीन को वार्ता की मेज पर आना पड़ता है। क्या आज से पहले किसी ने देश के प्रधानमंत्री के मुंह से सुना था कि ‘पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, उसे इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। आवश्यकता पड़ी तो घर में घुस कर करारा जवाब दिया जाएगा।’ और फिर होता है आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक। हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट कर दिया है कि हम न तो किसी से आँखें झुका कर बात करेंगे, न आँखें दिखा कर बात करेंगे, हम आँखों में आँखें डाल कर बात करेंगे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने 19 अगस्त को राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए पौड़ी गढ़वाल के जवान दिवंगत सूबेदार राम सिंह को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी।

(News Source -Except for the headline, this story has not been edited by Bhajpa Ki Baat staff and is published from a hindi.kamalsandesh.org feed.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *