ओपी धनखड़ को बनाया गया हरियाणा BJP अध्यक्ष
Share

भाजपा ने रविवार को हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ (OP Dhankar) को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.’
साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद धनखड़ को खट्टर सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया था. भाजपा किसान मोर्चा के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के राष्ट्रीय समन्वयक भी रहे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में धनखड़ ने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ रोहतक से चुनाव लड़ा था
